दिल्ली-मुंबई से चलेगी भागलपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन, जल्द घोषित होगा डेट

सत्यम कुमार/ भागलपुर: होली नजदीक है और इसको लेकर सभी तरफ तैयारियां तेज हो गई है. इसके साथ ही अब रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है. दरअसल, बिहार से बाहर अलग-अलग शहरों में बड़े पैमाने पर यहां के लोग रहते हैं. सभी लोग होली में आना चाहते हैं. हालांकि कंफर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से कई बार समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. आलम यह रहता है कि होली के 3 माह पूर्व से ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाती है और समय से पहले सीट फुल हो जाती है. इसी के मद्देनज़र मालदा डिवीजन ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

मुंबई-दिल्ली से भागलपुर के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिए भागलपुर आना आसान हो जाएगा. मालदा डिवीज़न होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा हैं. फिलहाल मुंबई और दिल्ली से भागलपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन मिलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली व मुंबई के रूट पर दो-दो ट्रेनें चलाई जाएगी. इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है.

होली पर लोगों को अपने घरों तक सुरक्षित व समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में सीट फुल हो गई है, वहीं मुंबई से आने वाली लोकमान्य तिलक में भी सीट फुल हो गई है. ऐसे में यहां से दो-दो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया है.

डीआरएम अधिकारियों से मांगी जानकारी
आपको बता दें कि मुंबई और दिल्ली में काम करने वाले लोगों को बिहार पहुंचने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल और दिल्ली के आनन्द बिहार टर्मिनल से होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. जिससे पटना, दानापुर, आरा सहित अन्य जिले के लोगों के लिए होली में घर आना आसान हो जाएगा.

दारोगा जी, मेरी बीबी को कहीं से ढूंढ लाओ…3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, अब दर-दर भटक रहा पति

दिल्ली व मुंबई से भागलपुर के लिए ट्रेन की घोषणा जल्द होगी. इसके लिए डीआरएम विकास चौबे ने अधिकारियों से जानकारी मांगी है. प्रस्ताव भी तैयार किये जा रहे हैं. इससे होली में घर पहुंचने वाले यात्रियों को सुगम होगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Holi, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *