दिल्ली-मुंबई के बाद इन शहरों का हुआ बुरा हाल, गैस चैंबर बने, सांस लेना दूभर

Air Pollution India: दिल्ली-मुंबई में हवा प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल हो गया है. लेकिन सिर्फ इन महानगरों का यह हाल नहीं हुआ है बल्कि हैदरबाद और कोलकत्ता का भी बुरा हाल है. इन शहरों में वायु प्रदूषण ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिवाली से पहले ही इन शहरों में लोग प्रदूषण से घुट रहें है, आंखों में चुभन और सीने में जलन से जूझ रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में वायु प्रदूषण 2019 से 2023 तक में दोगुना हो चुका है. लिविंग साइंसेज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के इन 4 बड़े राज्यों में 2019 से 2023 तक प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है. मालूम हो कि मुंबई में समुद्री हवाओं के कारण यहां के वातावरण काफी साफ रहता है, लेकिन बीते वर्षों में यहां वायु प्रदूषण में 42.1 फीसद का इजाफा हुआ है.

एक्शन में मुंबई प्रशासन
मुंबई प्रशासन वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कमर कस लिया है. 350 बसों में एयर फिल्टर लगाया गया है, खास जगहों पर एयर प्यूरिफिकेशन लगाए गए हैं. प्रशासन ने जगह-जगह एक खास तरह की स्ट्रीटलाइट्स लगाईं है. इसके अलावे कई जगहों पर धूल कणों के दबाने के लिए ऊंचई से पानी की छिड़काव की जा रही है.

PHOTOS: मां की याद संजोने को लड़की ने अस्थियों की राख से बनवाए टैटू, देखा-देखी हो गया ट्रेंड

NCR के शहरों का बुरा हाल
दिल्ली एनसीआर में हवा दमघोंटू हो गई है. पिछले एक सप्ताह में यहां की एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 400 के लेवल को पार कर गया है. एनसीआर में दिल्ली के अलावा, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की भी स्थिती काफी दयनीय है.

हैदराबाद भी चपेट में
इस बार दक्षिण भारत के कई बड़े शहरों की स्थिती काफी बिगड़ गई है. हैदराबाद में 2022 के तुलना सें इस साल वायु प्रदूषण में 18.6 का इजाफा हुआ है. बीते साल भी यहां प्रदूषण के स्तर में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

कोलकत्ता में हवा का संकट, इन शहरों में राहत
तटीय शहर होने के नाते कोलकत्ता की हवा काफी साफ हुआ करती थी, लेकिन इस बार इसका भी बुरा हाल हो गया है. इस साल प्रदूषण में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, हलांकि 2022 में शहर को दमघोटू हवा से शहरवासियों को राहत मिली थी. उस वर्ष हवा प्रदूषण में 33% की गिरावट आई थी.

दिल्ली के स्मॉग पर US दूत ने लॉस एंजिल्स को क्यों किया याद? कहा- ‘मेरी बेटी को ठीक उसी तरह मिली वार्निंग…’

Air Pollution: दिल्ली-मुंबई के बाद इन शहरों का हुआ बुरा हाल, बनते जा रहे हैं गैस चैंबर, सांस लेना दूभर

पटना, चेन्नई, बेंगलूरु और लखनऊ में इस साल काफी राहत है. इन शहरों की हवा अभी साफ बनी हुई है. चेन्नई से इस साल हवा प्रदूषण में 23 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं बेंगलूरु और पटना में 11 प्रतिशत की कमी आई है. लखनऊ में सबसे कम मात्र 0.9 फीसदी की कमी आई है.

सुप्रीम ने 4 राज्यों से मांगी रिपोर्ट
प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. मंगलवार को शीर्ष कोर्ट ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से प्रदूषण कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर रिपोर्ट की मांग की है.

Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air pollution delhi, Hyderabad News, Kolkata

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *