नोएडा. दिल्ली बॉर्डर से जुड़े नोएडा में वाहन चलाने वाले सावधानी से वाहन चलाएं. ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरतने जा रही है. इसके तहत अगर तीन बार से अधिक ट्रैफिक नियम को तोड़ा को आपका लाइसेंस निरस्त हो सकता है. इस संबंध में फैसला लिया जा चुका है.
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के अनुसार तीन बार से ज्यादा जिन वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे, उनके लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लगातार तीन से अधिक चालान काटा जाता है, उस व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या नशे में गाड़ी चलाना जैसे अपराधों के लिए अगर ड्राइवर इसके बाद अपराध दोहराते हैं, तो वाहन का पंजीकरण भी निलंबित या रद्द कर दिया जाएगा.
.
Tags: Traffic Alert, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 19:22 IST