SSC CPO SI Salary: दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज यानी CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB में सब इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना लगभग हर युवाओं का होता है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को SSC CPO 2024 की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाती है. इसके अलावा इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा दिए गए भत्ते और लाभ मिलेंगे.
एसएससी सीपीओ SI को मिलने वाली इन हैंड सैलरी
पोस्ट | ग्रुप | ग्रेड पे | पे लेवल | इन हैंड सैलरी |
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर | ग्रुप सी नॉन गजेटेड | 4200 रुपये | लेवल 6 | 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये |
सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर | ग्रुप बी नॉन गजेटेड | 4200 रुपये | लेवल 6 | 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये |
एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर की सैलरी स्ट्रक्चर
एसएससी सीपीओ इन हैंड सैलरी वह वेतन है जो कर्मचारियों को टैक्स की कटौती और भत्ते जोड़ने के बाद मिलता है. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
पैरामीटर्स | अमाउंट |
बेसिक एसएससी सीपीओ सैलरी | 35,400 रुपये |
मकान किराया भत्ता (एचआरए) | 8946 रुपये |
यात्रा भत्ता (टीए) | 3600 रुपये |
टीए पर महंगाई भत्ता | शून्य |
ग्रॉस सैलरी | 47496 रुपये |
एनपीएस | 3540 रुपये |
सीजीएचएस | 225 रुपये |
सीजीईजीआईएस | 2500 रुपये |
कटौती | 6265 रुपये |
एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते
मकान किराया भत्ता
महंगाई भत्ता
यात्रा भत्ते पर महंगाई
यात्रा भत्ता
एनपीएस
सीजीएचएस
सीजीईजीआईएस, आदि
एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल
एसएससी सीपीओ सैलरी के साथ उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में निभाई जाने वाली भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से भी अवगत होना चाहिए.
सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी.
लोगों के बीच सुरक्षा प्रदान करना, सीमा पार अपराधों और उल्लंघनों से लड़ना और दंगों को नियंत्रित करना.
एसएससी सीपीओ पदों के लिए नियुक्त उम्मीदवार देशभर में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं.
एसएससी सीपीओ में मिलने वाली प्रमोशन
सब इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर
सीनियर इंस्पेक्टर
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस
पुलिस कमिश्नर
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर
स्पेशल कमिश्नर
कमिश्नर
ये भी पढ़ें…
बिना परीक्षा DRDO में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता, बढ़िया मिलेगी यहां सैलरी
पुलिस विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बेहतरीन है सैलरी
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 14:53 IST