दिल्ली पुलिस को Prime Time की नौटंकी बनाकर छोड़ दिया है… Crime Branch के एक्शन पर जानें क्या बोलीं Atishi

दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के नोटिस को नौटंकी करार दिया। ये बात उन्होंने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही है। इतना ही नहीं इस प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने भाजपा पर दिल्ली पुलिस को डरपोक और करार बनाने का भी आरोप लगाया। बता दें, आप नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास करने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे की जांच के सिलसिले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम आतिशी के घर नोटिस देने गयी थी।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर आतिशी ने कहा, ‘2016 में उत्तराखंड में 9 कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर भाजपा में शामिल किया था उन्होंने ही AAP के विधायकों से संपर्क किया…. कुछ ही दिन पहले पूरे देश ने देखा कि शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ सूरत चले गए और कुछ ही दिन बाद उन्होंने भाजपा के साथ सरकार बना ली। मैं क्राइम ब्रांच के राजनीतिक आकाओं को बताना चाहती हूं कि आपको भी पता है कि वे लोग कौन हैं जो पिछले 8 साल से एक एक करके विपक्ष की सरकारों को तोड़ रहे हैं। वही लोग AAP के विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।’

अरविंद केजरीवाल और अपने घर पर क्राइम ब्रांच की टीम के पहुंचने पर आतिशी ने कहा, ‘कल क्राइम ब्रांच के आधा दर्जन अफसर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर नोटिस लेकर पहुँचे। वहीं आधा दर्जन अफसर आज मेरे घर पहुँचे। दो-तीन घंटे तक वहां पर इंतजार किया। कहते हैं कि क्राइम ब्रांच का नोटिस है। नोटिस मंत्री के हाथों में ही देंगे। क्राइम ब्रांच के अफसरों पर हमें दया आती है। जब पुलिस में आये होंगे तब सोचा होगा पुलिस में जाकर देश की सेवा करेंगे, महिलाओं की सुरक्षा करेंगे। लेकिन आज उन बेचारों को Prime Time की नौटंकी बनाकर छोड़ दिया है उनके राजनीतिक आकाओं ने।’

आतिशी ने आगे आप नेता जैस्मिन के साथ क्राइम ब्रांच के अफसर की बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘कल जैस्मिन की नोटिस को लेकर दिल्ली पुलिस के अफसरों के साथ बातचीत हुई। तो कहते हैं नहीं, नहीं, नहीं हम मीडिया के सामने बात नहीं सकते, अंदर आओ। पूरी दिल्ली और देश में इसका क्या मैसेज जाता है कि दिल्ली पुलिस वाले डरपोक हैं, कायर हैं।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *