दिल्ली-पंजाब में जारी रहेगा ठंड का अटैक, यहां होगी बारिश, मौसम पर IMD अपडेट

हाइलाइट्स

उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरे की संभावना है.
8-9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना.

Aaj Ka Mauam: देश के कई राज्‍यों में फिलहाल ठंड सितम ढा रहा है. सर्द मौसम जारी रहने के कारण, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर ‘गंभीर’ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद इन स्थितियों में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है. इसके आलावा, IMD का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा और धीरे-धीरे कम होगा.

मौसम विभाग ने उत्तर पश्‍च‍िम, मध्‍य और दक्ष‍िण भारत के कई राज्‍यों में ओलावृष्‍ट‍ि और बार‍िश का पूर्वानुमान भी जताया गया है. IMD के अनुसार द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, राजस्‍थान आद‍ि राज्‍यों में अगले 2 से 3 द‍िनों तक कोल्‍ड डे से लेकर सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे की स्‍थ‍िति बने रहने की संभावना है. इसके बाद ही इन राज्‍यों में इससे धीरे-धीरे राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. इसके चलते इन राज्‍यों में 8-9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

पढ़ें- PHOTOS : यूपी में रायबरेली-अमेठी में बारिश, बढ़ी गलन, सर्दी और दिखाएगी तेवर

वहीं पश्‍च‍िमी व‍िक्षोव का असर उत्तर पश्‍च‍िम और मध्‍य भारत के राज्‍यों पर पड़ेगा. इस वजह से 8 से 10 जनवरी के दौरान गरज और ओलावृष्‍ट‍ि के साथ बार‍िश होने का पूर्वानुमान है. IMD के मुताबिक राजस्‍थान और पश्‍च‍िमी मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना है. उत्तर पश्‍च‍िम भारत, मध्‍य भारत के अलावा महाराष्‍ट्र और गुजरात में बार‍िश की संभावना है. 

Weather Update: दिल्ली-पंजाब में जारी रहेगा ठंड का अटैक, तो इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने दक्ष‍िण भारत में अगले 5 द‍िनों तक भारी बा‍र‍िश होने की संभावना जताई है. केरल में भी 2 द‍िनों तक भारी बार‍िश और दक्ष‍िण प्रायद्वीपीय भारत में भी हल्‍की बार‍िश होने के आसार हैं. तटीय इलाकों खासकर तम‍िलनाडु के ल‍िए मछुआरों को खास चेतावनी दी गई है. वहीं न्‍यूनतम तापमान की बात करें तो IMD के अनुसार उत्तर पश्‍च‍िम भारत के राज्‍यों में न्‍यूनतम तापमान 10 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज कि‍या जा रहा है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्‍यों में 12 से 14 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है.

Tags: Fog, Imd, Weather Udpate

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *