मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक अनियंत्रित कार पीछे से ट्रक में जा घुसी. भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा. बमुश्किल कार से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. दरसअल हादसा सुबह तकरीबन 4 बजे हुआ. कार सवार सभी युवक दिल्ली की ओर से हरिद्वार जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी.
पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर सीओ विनायक कुमार गौतम ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह 4 बजे मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते समय NH 58 पर हुआ. इसमें दिल्ली की एक सियाज कार पंजाब के 22 टायर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई. इस दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे जा घुसी. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने क्रेन की मदद और जन सहयोग से उसे निकलवाया.
घटनास्थल पर हुई कार सवारों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भयानक रूप से क्षतिग्रस्त हुई कार को काटकर अंदर सवार लोगों को बाहर निकाला. सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे, लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर चेकअप कराया गया. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया तो उनके परिजनों को सूचना दी गई और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि ओवर स्पीड के कारण हादसा हुआ है.
दिल्ली के रहने वाले सभी मृतक
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कार सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान शाहदरा निवासी शिवम, पारस, कुणाल, धीरज, विशाल और एक अन्य युवक के रूप में हुई है. सभी दोस्त दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे.
.
Tags: Muzaffarnagar news, Road accident, UP news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 16:32 IST