दिल्ली के सैलून में पिस्टल लेकर घुसे हमलावर, 2 युवकों को सिर में सटाकर मारी गोली; CCTV फुटेज वायरल

दिल्ली के सैलून में पिस्टल लेकर घुसे हमलावर, 2 युवकों को सिर में सटाकर मारी गोली; CCTV फुटेज वायरल

नई दिल्ली:

दिल्ली के नज़फगढ़ इलाके में दिनदहाड़े डबल मर्डर का मामला सामने आया है. इलाके के एक सैलून में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोग घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सैलून में हुई फायरिंग का CCTV फुटेज भी सामने आया है. हमले के बाद हमलावर भाग गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ें

14 सेकेंड के CCTV फुटेज देखा जा सकता है कि 3 लोग सैलून के अंदर घुस आते है. वीडियो में एक व्यक्ति को सैलून में पड़ी सीट के कोने में जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. इसी बीच में यलो हुडी में पहले एक हमलावर सैलून के अंदर के हिस्से में घुसता है. ब्लैक कलर के कपड़े में एक अन्य हमलावर दूसरी तरफ घुसने की कोशिश करता है. लेकिन वो अंदर नहीं घुस पाता. वो सीधे बाहर की तरफ चल देता है.

दिल्ली में शख्स ने 7 दिनों तक महिला से बलात्कार किया, प्रताड़ित किया, गर्म दाल भी डाली

वीडियो में देखा जा सकता है कि इतने में यलो हुडी पहना हमलावर कोने में बैठे व्यक्ति के सिर से पिस्तौल सटा कर उसे गोली मार देता है. गोली मारने से पहले व्यक्ति उससे हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की गुजारिश करता भी दिख रहा है. इसी दौरान पीछे से एक महिला भी निकलती हुई दिखाई देती है. गोली की घटना देख वो तुरंत अंदर चली जाती है. हमलावर फिर दूसरी गोली भी चला देता है.

आठवीं के छात्र ने पहली कक्षा के छात्र को तालाब में डुबो दिया ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए!

रिपोर्ट के मुताबिक, नज़फगढ़ थाने को घटना की सूचना एक पीसीआर कॉल से मिली थी. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान सोनू और आशीष के रूप में हुई. दोनों की उम्र 30 के आसपास थी. दोनों को कस्टमर और स्टाफ के सामने कई गोलियां मारी गईं.

पुलिस को संदेह है कि मामला निजी दुश्मनी का है. हालांकि, पुलिस ने गैंगवार की संभावना से भी इनकार नहीं किया है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं. जांच जारी है.

फेसबुक लाइव चैट में शिवसेना (UBT) नेता के बेटे को मारी गोली, हमलावर ने खुद की भी ले ली जान


 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *