दिल्‍ली के सरोजिनी मार्केट पर भारी है ये मार्केट,1000 रुपए में भर जाएग झोला

प्रवीण मिश्रा/ खंडवा. त्यौहारों के नजदीक आते ही कपड़ो की खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. किसी भी त्यौहार पर नए कपड़े खरीदना पुरानी परंपरा है. अगर आप भी सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी के कपड़े खरीदना चाहते है तो खंडवा शहर का मार्केट आपके लिए बेस्ट है, जहां आपको किफायती दामों में अच्छे कपड़े मिल सकते है.

कपड़ा व्यवसाई राकेश उधलानी ने कहा कि फैशन के जोर में डिजाइन तेजी से बदलते जा रहे हैं. हर वक्त नया फैशन आता है और जाता है इसके साथ ही वर्तमान समय में लोग वेस्टर्न वेयर से ज्यादा इंडियन वेयर की डिमांड कर रहे हैं ट्रेडिशनल कपड़ों को लेकर लोगों का रुझान देखा गया है जिस तरह पहले वेस्टर्न वेयर हर किसी की पहली पसंद हुआ करते थे इस तरह वापस भारतीय परिधानों की मांग बढ़ गई है.

वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन की डिमांड
ग्राहकों का मानना है कि मॉडर्न कपड़े जल्दी फैशन से आउट हो जाते हैं लेकिन इंडियन ट्रेडिशनल कपड़े सदाबहार होते हैं जिन्हें कभी भी कहीं भी पहना जा सकता है और वह फैशन से बाहर भी नहीं होते हैं यही कारण है जो मार्केट में इंडियन वेयर की मांग बढ़ गई है जिसके लिए हमने भारतीय परिधानों का बड़ा स्टॉक बुला कर रखा है.

400 रुपए से शुरूआत
कपड़ा व्यवसाई राकेश ने आगे कहा कि बाजार में 400 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के ब्राडेंट तथा अच्छे कपड़ो में कुर्ते पायजामा मौजदू है. जिनको लोग काफी पसंद कर रहे है त्यौहार सीजन में इन कपड़ो की डिमांड बढ़ जाती है, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने भारतीय परिधानों का स्टॉक पहले से ही बुला रखा है.

.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 14:44 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *