नई दिल्ली. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार रात को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में एक ही परिवार के सात लोग आ गए. दमकल विभाग के मुताबिक आग में झुलसने से एक ही परिवारके पांच सदस्यों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां रवाना हो गईं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. दिल्ली फायर सर्विसेज के फायर ऑफिसर एसके दुआ ने एएनआई को बताया कि उन्हें पीतमपुरा इलाके के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं. तत्काल प्रभाव से यहां फंसे 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
#UPDATE | Five dead in the fire that broke out at a house in the Pitampura area this evening: Delhi Police https://t.co/33I3Wb2hQX
— ANI (@ANI) January 18, 2024
दमकल विभाग के मुताबिक रात करीब 8 बजे पीतमुपरा में आग की सूचना मिली. तुरंत 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया.
#WATCH | Delhi: SK Dua Fire Officer for the Delhi Fire Service says, “We received information of fire at a house in the Pitampura area. 7 fire tenders are present at the spot… Six people were evacuated immediately by the fire service…” https://t.co/5KgCA9RLE5 pic.twitter.com/gc5tDygb9X
— ANI (@ANI) January 18, 2024
घर में फंसे 7 लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. अस्पताल ले जाने पर पांच को मृत घोषित कर दिया गया. कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
.
Tags: Delhi Fire, Delhi news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 23:06 IST