
पुलिस को घरेलू कर्मचारी पर लूटपाट के बाद हत्या का शक है.
नई दिल्ली :
दिल्ली (Delhi) के नबी करीम इलाके में एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है. इलाके में एक बाप-बेटे की गला काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है. कुछ वक्त पहले ही परिवार ने एक घरेलू कर्मचारी को काम पर रखा था. वारदात के बाद से ही वह गायब है. पुलिस को शक है कि उसी ने लूटपाट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया. बाप और बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.