दिल्‍ली के करीब यह शहर कराएगा ‘रामराज’ याद, मिलेगी नई पहचान

गाजियाबाद. दिल्‍ली के करीब इस शहर को नई पहचान मिलने वाली है. रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद यहां के कई इलाकों के नाम भगवान राम और पूरे परिवार पर रखा जा रहा है. यहां के लोगों ने नए पते के अनुसार मानचित्र भी बना लिया है. इस तरह जल्‍द ही यहां के लोगों को नई पहचान मिलने वाली है.

दिल्‍ली के करीब एनसीआर के शहर गाजियाबाद में एक इलाका भगवान राम और उनके कुल के नाम पर होगा. यहां का बाजार तुराब नगर का नाम बदलने की मांग की जा रही है. तुराबनगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि यहां की गलियों के नाम भगवान राम और कुल पर रखा जा रहा है.

मार्केट में इस तरह होंगे नाम.

उन्‍होंने बताया कि इन गलियों को अभी तक कोई नाम दिया गया है.इस वजह से दुकानों को ढूंढ़ने में ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से नगर निगम से भगवान राम और कुल के नाम पर गलियों के रखने का प्रस्ताव किया है. इसे स्वीकार होने पर गलियों को भी पहचान मिल जाएगी और दुकानों पर पहुंचना ग्राहकों को पहुंचने में सुविधा हो जाएगी.

ये होंगे यहां नाम

यहां के व्‍यापारियों ने नाम तय उनका बोर्ड भी लगा दिए हैं. आंबेडकर मार्ग की ओर से बाजार में आने पर बाईं ओर की पहली गली का नाम राम गली, दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली, तीसरी गली भरत गली, चौथी गली शत्रुघ्न गली, पांचवीं हनुमान गली, छठी अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली गली का नाम अर्जुन गली रखने का प्रस्‍ताव दिया गया है. वहीं आंबेडकर रोड से आने पर दाईं ओर की पहली गली का नाम सीता गली, दूसरी गली कौशल्या गली, तीसरी सुमित्रा गली रखने की तैयारी की जा रही है. प्रस्‍ताव पास होने के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर भी ये नाम पेंट कराएंगे.

Tags: Ghaziabad News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *