दिल्ली की तर्ज पर सजती है बुध बाजार, एक दिन में होता है करोड़ो का कारोबार

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर. दिल्ली के सदर बाजार की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है. इस बाजार में शाहजहांपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों के व्यापारी भी यहां अपना माल बेचने के लिए आते हैं. यहां सैकड़ो की संख्या में आने वाले व्यापारी एक दिन में करीब एक करोड़ रुपए का व्यापार करते हैं.

डेढ़ किलोमीटर लंबी यह बुध बाजार, सदर बाजार के पंखी चौराहे से लेकर घंटा घर तक सजती है. इस बाजार में 900 से 1 हजार की संख्या में व्यापारी अपना माल बेचने के लिए आते हैं. बुध बाजार में 10000 से 12000 की संख्या में ग्राहक पैदल घूमते हुए जमकर खरीदारी करते हैं. शाहजहांपुर की साप्ताहिक बुध बाजार में बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत और लखनऊ तक के व्यापारी यहां कारोबार करने आते हैं. इस बाजार में शाहजहांपुर जिले के व्यापारियों की संख्या लगभग 50% होती है. इसके अलावा बाकी के व्यापारी दूसरे जिलों से ही आते हैं.

कपड़े का ज्यादा होता है कारोबार

व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया कि साप्ताहिक बुध बाजार में वैसे तो कपड़ा, क्रोकरी, फुटवियर और रोजमर्रा के सामान की ज्यादातर दुकानें लगती है. लेकिन सबसे ज्यादा व्यापार कपड़े का होता है और इस बुध बाजार में सामान काफी सस्ते दामों पर मिलता है. सचिन बाथम ने बताया कि आम बाजार के मुकाबले यहां 70% से 80% छूट पर ग्राहकों को खरीदारी करने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बाजार में करीब एक करोड़ रुपए का व्यापार होता है जो कि सप्ताह के बाकी दिनों के मुकाबला काफी बेहतर माना जाता है. उनका कहना है कि जितना करोबार व्यापारी पूरे सप्ताह भर में करते हैं उससे कहीं ज्यादा लाभ साप्ताहिक बाजार में आने वाले व्यापारियों को होता है.

एक दिन हो जाता है अच्छा मुनाफा

बरेली के रहने वाले व्यापारी अनीस अहमद ने बताया कि वह पिछले 20 साल से शाहजहांपुर की बुध बाजार में व्यापार करने आते हैं और यहां उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलता है. व्यापारी इमरान का कहना है कि वह पिछले 20 साल से बुध बाजार में व्यापार कर रहे हैं. यहां भारी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे हैं, जिनसे उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलता है.

Tags: Local18, Market, Shahjahanpur News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *