दिल्ली का दम घोंट रही ‘जहरीली हवा’, आसमान में छाई धुंध की चादर, कई इलाकों में AQI 400 के पार

दीवाली आते ही बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण, इसलिए घर में लगा लें Air Pollution कम करने वाले ये पौधे

दीपावली से पहले ही दिल्ली धीरे-धीरे गैस चैंबर की ओर बढ़ रही है. पराली जलाने और वाहनों और फैक्ट्रियों का धुआं हवा में घुल रहा है. ऐसे में हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण हवा में ठहर रहे हैं, जिससे वायु में प्रदूषण बढ़ रहा है. 

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा एफिडेविट

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी दम घोंटने वाली हवा पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को एफिडेविट देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि उत्तरी राज्य एफिडेविट दें कि प्रदूषण को कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. 

मुंबई में बढ़ते Air Pollution के बीच वायरल हो रहा सड़क पर पटाखे जलाने का ये वीडियो, फूटा का लोगों का गुस्सा

दिल्ली के इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

SAFAR-India के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI 300 के पार ही है. मुंडका में AQI 430, रोहिणी में 412, वजीरपुर में 395, बवाना में 385, आनंद विहार में 381, सोनिया विहार में 375, विवेक विहार में 395, सादीपुर में 375, पंजाबी बाग में 385 और IGI एयरपोर्ट में 323 AQI दर्ज किया गया.

एयरपोर्ट टी3 पर AQI 342 बहुत खराब कैटेगरी में रहा, लोधी रोड AQI 311 बहुत खराब कैटेगरी में, IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 314 बहुत खराब कैटेगरी में, मथुरा रोड पर AQI 334 रहा, जो बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया.

दिल्ली-NCR का एयर क्वालिटी इंडेक्स

फरीदाबाद का AQI 242 दर्ज किया गया. गाजियाबाद का AQI 226 दर्ज हुआ. नोएडा में प्रदूषण स्तर बहुत खराब कैटेगरी में है. यहां का AQI 324 दर्ज किया गया. गुरुग्राम में भी मंगलवार को AQI 314 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. 

पंजाब में एक दिन में 740% तक बढ़ी पराली जलाने की घटनाएं, NASA ने सैटेलाइट इमेज में दिखाई जगहें

पंजाब-हरियाणा के अधिकतर शहरों का  AQI 300 के पार

पंजाब-हरियाणा के अधिकतर शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार चल रहा है. पंजाब में 29 अक्टूबर (रविवार) को एक ही दिन में 760% पराली जलाने के मामलों में उछाल देखने को मिला. राज्य में अभी तक पराली जलाने की 5,454 घटनाएं सामने आई हैं. रविवार को 1,068 खेतों में आग लगाई गई, जबकि पिछले शनिवार यह आंकड़ा 127 घटनाओं में सिमट गया था. पंजाब के बाद हरियाणा में भी पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पंजाब की तुलना में यहां के कम खेतों में आग लगाई जा रही है.

“प्रयासों से प्रदूषण नियंत्रण में मिल रही है सफलता..”: NDTV से बोले CAQM के  सदस्य सचिव

221 शहरों में दिल्ली छठे स्थान पर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को देशभर के 221 शहरों में दिल्ली की हवा छठे स्थान पर सबसे अधिक प्रदूषित रही. इसमें हनुमानगढ़ में AQI 428 दर्ज किया गया, जोकि गंभीर कैटेगरी में रहा. जींद में 416, बठिंडा में 381, श्री गंगानगर में 368 व बहादुरगढ़ में 362 AQI दर्ज किया गया.

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

जीरो से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ई को ‘गंभीर’ कैटेगरी में माना जाता है.

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर SC का बड़ा दखल, 5 राज्यों से पूछा-क्या कदम उठाए, बताइये?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *