दिल्ली और अजमेर से बेतिया लौटना हुआ आसान, नरकटियागंज से पकड़ सकेंगे ट्रेन

आशीष कुमार/पाश्चिम चम्पारण. होली और रमजान पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. दरअसल, त्योहारों को देखते हुए रेलवे द्वारा 3 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नरकटियागंज-बगहा रेलखंड से होते हुए किया जाएगा. होली के अवसर पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति दी गई है. हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.

वाया नरकटियागंज होगा 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
मिली जानकारी के अनुसार, वाया नरकटियागंज तीन होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या-04068 दिल्ली से दरभंगा के लिए 22, 26 और 29 मार्च को चलाई जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या-04067 दरभंगा से दिल्ली के लिए 23, 27 और 30 मार्च को चलाई जाएगी.

इसके साथ ही गाड़ी संख्या-04004 और 04003 का परिचालन नई दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच किया जाएगा. समझने वाली बात यह है कि गाड़ी संख्या-04004 नई दिल्ली से 22, 26 और 29 मार्च को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या-04003 सीतामढ़ी से अप रूट में 22, 26 एवं 29 मार्च को चलेगी.

गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते पहुंचेगी दरभंगा
बता दें कि दरभंगा से अजमेर के लिए भी 3 दिन होली स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. दरभंगा से दौराई ( अजमेर ) के लिए 16, 23 और 30 मार्च को गाड़ी संख्या-05537 का परिचालन होगा. जबकि, अजमेर के दौराई से दरभंगा के लिए 17, 24 और 31 मार्च को गाड़ी संख्या-05538 का परिचालन किया जाएगा. यह गाड़ी अजमेर से किशनगढ़, जयपुर, मथुरा, सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा जाएगी.

यह भी पढ़ें : जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या फिर कुछ और…! राजस्थान के इस घर में हो चुकी 3 मौतें, रहस्यमयी ढ़ंग से लग जाती आग…

Tags: Bihar News, Holi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *