रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ का नाम आते ही सबसे पहले बस्तर का ख्याल आता है. बस्तर की सुंदर वादियों का हर कोई दीदार करना चाहता. लेकिन संसाधन की कमी की वजह से कइयों का सपना अधूरा रह जाता है, वहीं अगर आप छत्तीसगढ़ दर्शन के लिए बस्तर आएं है और वापसी फ्लाइट के माध्यम से करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
दरअसल, बस्तर की बहुप्रतिक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है. जगदलपुर से दिल्ली की फ्लाइट 12 मार्च यानी आज से शुरू हो रही है. एलायंस एयर की यह फ्लाइट जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को फ्लाइट यहां से उड़ान भरेगी. जगदलपुर से यात्री 4 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे. इस सेवा की खास बात यह है कि आने वाले तीन साल तक बस्तर के लोग इस फ्लाइट से बेहद किफायती दर पर सफर कर पाएंगे.
एलायंस प्रबंधन के अनुसार, फ्लाइट का शुरुआती किराया 2499 रुपए तय किया गया है. शुरुआती 35 सीट तक के यात्री इतनी रकम देकर दिल्ली पहुंच जाएंगे. इसी तरह जबलपुर जाने वालों को महज 1500 रुपए देने होंगे. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यात्रियों को सब्सिडी मिल रही है. इसलिए टिकट की कीमतें कम हैं.
रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट इस सेक्टर में उड़ान भरेगी. जगदलपुर से दिल्ली पहुंचने में पहले लोगों को 30 से 32 घंटे का समय ट्रेन से लगता था. अगर रायपुर से फ्लाइट ले भी लें तो किराया काफी ज्यादा होता है. ऐसे में बस्तर के लोगों समेत बस्तर घूमने आने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात मिल गई है. कम समय में कम किराया देते हुए लोग फ्लाइट का सफर कर पाएंगे.
ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
एलायंस एयर से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट नंबर 693 सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 7.30 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ होगी और 9.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहां 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 10.15 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरकर 11.35 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. दोपहर 12 बजे जगदलपुर से टेकऑफ करके 1.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यहां फिर 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 1.55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और वहां दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 15:55 IST