राजाराम मंडल, मधुबनी. जिले में कई वर्षों से आयोजित हो रहे मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन की तैयारी फिर से शुरू हो चुकी है. इस आयोजन को लेकर मधुबनी के लोग हमेशा से उत्सुक रहे हैं. साथ ही हर साल बेसब्री इंतजार करते हैं. अपको बता दूं की यह सम्मेलन कई वर्षों से हो रहा है. इस बार 39वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इस आयोजन के इंतजार में हैं, तो आप बेफिक्र हो जाइए. क्योंकि इस महासम्मेलन की तारीख अब घोषित हो चुकी है.
दिया जाता है मिथिला शिखर सम्मान और मिथिला गौरव सम्मान
बताया गया की मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन के आयोजन को लेकर हर वर्ष की तरह हाल ही में आयोजन समिति को बैठक की गई. बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 24, 25 और 26 नवंबर की रात को संस्था के तत्वावधान में 3 दिवसीय 39वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का आयोजन नगर के कटैया रोड स्थित श्री लीलाधर प्लस टू हाईस्कूल के विशाल प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया.
इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि मिथिलांचल और मधुबनी के उज्वल भविष्य और अपने अच्छे कामों के लिए जाने जाने वाले शख्सियत को मिथिला शिखर सम्मान और मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाता है.
रखे जाते हैं अपने विचार
वहीं इस तीन दिवसीय 39वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में अपको बहुत कुछ देखने और मिथिलांचल के बारे में जानने का मौका मिलेगा. आपको यहां तीनों रात मिथिला-मैथिली के वरद पुत्र, मूर्धन्य विद्वान, प्रख्यात कवि, राजनेता, कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा. समारोह का आयोजन तीनों दिन शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 07:12 IST