02

कार्तिक कॉलिंग कार्तिक- लिस्ट में दूसरा नाम है फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, राम कपूर और शेफाली शाह जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ का, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. आज भले ही ये फिल्म आपको देखने में सिंपल लगे, लेकिन 13 साल पहले आई इस फिल्म ने उन दिनों दर्शकों का दिमाग हिलाकर रख दिया था.