दुनियाभर में ज्यादातर लोगों को अपनी जिंदगी से शिकायत रहती है. वे अपनी लाइफ से खुश नहीं रहते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं, लेकिन उनकी उर्जा का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो किसी को लगता है कि काश उनके पास भी गाड़ी-बंगला, दौलत-शोहरत होती. लेकिन इन सबसे अलग कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो जितना होता है, उसी में खुश हो जाते हैं. ईश्वर उनसे कुछ छीन ले तब भी वो शिकवा नहीं करते. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस कर रहे लड़के का एक पैर नहीं है और बैसाखी लिए हुए है. लेकिन जब उसके दोस्त नाचते हैं तो वो एक पैर से ही जमकर नाचता है. सड़क पर डीजे बजता है तो लड़के के दोस्त नाचने लगते हैं. ऐसे में एक हाथ से बैसाखी पकड़े लड़का अपने इकलौते पैर के सहारे क्या खूब नाचता है. भाव-भंगिमा देखकर भी उसकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. सभी लड़के स्कूल में पढ़ने वाले लग रहे हैं, क्योंकि ये लोग यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. यकीन मानिए, अगर इस लड़के के पास दोनों पैर होते तो शायद ये कोई बेहतरीन डांसर होता.
इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के मुताबिक लड़के का नाम अश्वनी दिवाकर है, जो इलाहाबाद (Allahabad) यानी प्रयागराज (Prayagraj) का रहने वाला है. आए दिन अश्वनी इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड करता रहता है. प्रोफाइल में अश्वनी ने खुद को डांसर लिखा है, जिसे 6 लाख लोग फॉलो करते हैं. वाकई में इस लड़के को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि इसके सामने अच्छे से अच्छे डांसर भी फेल हैं. अब तक इस वीडियो पर 2 करोड़ 72 लाख व्यूज आ चुके हैं, वहीं 10 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 6 लाख बार इस वीडियो को शेयर किया गया है.
आ चुके हैं 16 हजार कमेंट्स
फिल्मों के बड़े-बड़े स्टार्स के वीडियो पर भी इतने व्यूज और लाइक्स या फिर कमेंट्स नहीं आते हैं, जितने कि अश्वनी दिवाकर के वीडियो पर आते हैं. इस वीडियो पर ही 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कोई कह रहा है कि हर बात पर रोने वालों, कुछ इस लड़के से सीखो तो किसी ने लिखा है कि इसे कहते हैं हालात जैसे भी हो ज़िंदगी को एंजॉय करके जीना. एक यूजर ने लिखा है कि जिंदगी में कितनी भी समस्याएं आएं, पर हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए. बस ये सोचकर कि कोई हमसे भी ज्यादा तकलीफ में होगा. वहीं, एक अन्य ने लिखा है कि इस भाई के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, Latest viral video, OMG Video
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 24:06 IST