हाइलाइट्स
लखनऊ में एक शख्स को बीवी पर दिनदहाड़े भरे बाजार कैंची से 19 वार किए.
आरोपी की पहचान बृजमोहन निषाद के रूप में हुई.
करीब पचास साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
लखनऊ. लखनऊ के डालीगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक अधेड़ शख्स को अपनी बीवी पर दिनदहाड़े भरे बाजार कैंची से एक, दो नहीं बल्कि 19 बार वार (Man Stabs Wife 19 Times) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान बृजमोहन निषाद (Brijmohan Nishad) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग पचास साल है, उसने अवैध संबंध होने के संदेह के बाद अपनी बीवी पर हमला किया. लखनऊ के कुतुबपुर इलाके में लंबेकेश्वर पार्क के पास एक सब्जी बाजार में हुई यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
लखनऊ पुलिस (UP Police) ने कहा कि आरोपी बृजमोहन निषाद पर आईपीसी की धारा 324 (खतरनाक हथियार या साधन का उपयोग करके जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 342 (गलत तरीके से रोकना) के तहत आरोप लगाया गया है. इस भयावह घटना के बारे में बताते करते हुए लखनऊ के एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल जोन) मनीषा सिंह ने मीडिया को बताया कि ‘पीड़ित के बेटे राहुल निषाद ने पुलिस को बताया कि उसकी मां 7 जनवरी की सुबह सब्जी बाजार गई थी. उस समय उसका पिता बृजमोहन निषाद उसके पास आया और कुछ ही सेकंड में उस पर कई बार चाकू से वार किया और फिर वारदात की जगह से भाग गया.
52 साल की घायल महिला का फिलहाल केजीएमयू में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता चला है कि आरोपी शख्स को अपनी बीवी पर अवैध संबंध होने का संदेह था, जिसके कारण अक्सर उनके बीच झगड़े होते थे. उनके बेटे द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि उसके पिता ने पहले भी कई बार उसकी मां पर हमला किया था. जिसके कारण दिसंबर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
.
Tags: Crime News, Lucknow crime news, UP police, Woman stabbed
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 19:27 IST