नरेंद्र सिंह परमार
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा धर्म का इस्तेमाल करने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धर्म का उपयोग राजनीति में नहीं होना चाहिए. जो भी व्यक्ति धर्म के नाम पर वोट मांगता है, वह कानून का उल्लंघन करता है और उसकी सदस्यता समाप्त होनी चाहिए. साथ ही साथ वह जिस राजनीतिक दल से है उसकी भी मान्यता समाप्त होनी चाहिए. आगे उन्हेंने कहा कि हमारी पार्टी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगती.
दरअसल, दिग्विजय सिंह छतरपुर के नौगांव में धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे. यहां नौगांव स्थित मेला ग्राउंड में चल रही ग्रहस्थ संत पंडित देवी प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) के 88वें अवतरण दिवस के अवसर पर 134वां पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक महायज्ञ चल रहा है. कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह के साथ छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन, महाराजपुर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित और कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कई नेता और भक्त मौजूद रहे.
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
वहीं बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिग्गज नेताओं को टिकट देने के सवाल पर भी दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की घबराहट दर्शाता है. भारतीय जनता पार्टी का अविश्वास शिवराज सिंह चौहान के प्रति दर्शाता है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में खुद की फोटो गायब होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने खुद फोटो लगाने को पार्टी से मना किया था.
बीजेपी पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है, जिसकी वजह से वे बौखलाए हुए हैं. वहीं चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बौखलाहट तो शिवराज सिंह चौहान में है, क्योंकि अभी तक उनके टिकट का ऐलान नहीं हुआ है, जबकि दूसरों का हो गया है. बता दें बीजेपी द्वारा केंद्रीय मंत्री और सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इससे कांग्रेस बौखलाई हुई है.
कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर दी है. वहीं अब तक कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है. अब सबकी निगाहें कांग्रेस की लिस्ट पर है. दलबदलू प्रत्याशियों को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस का टिकट टिकाऊ को मिलेगा.
.
Tags: Chhatarpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 11:37 IST