दिग्गज अभिनेता देव आनंद की याद में फिल्म महोत्सव मनाया गया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की जन्म शताब्दी का जश्न मनाने के लिए आयोजित फिल्म महोत्सव की शुरुआत शनिवार शाम को यहां पीवीआर जुहू में अभिनेता की लोकप्रिय फिल्मों ‘‘जॉनी मेरा नाम’’ और ‘‘गाइड’’ के प्रदर्शन के हुई।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) द्वारा आयोजित ‘देव आनंद @ 100 – फॉरएवर यंग’ नामक दो दिवसीय महोत्सव में अभिनेता की चार फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं। अन्य दो फिल्म ‘‘सीआईडी’’ और ‘‘ज्वेल थीफ’’ रविवार को प्रदर्शित की जाएंगी।
‘‘सीआईडी’’ और ‘‘गाइड’’ जैसी फिल्मों में देव आनंद के साथ किरदार निभाने वालीं 85 वर्षीय अभिनेत्री वहीदा रहमान ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मैंने अपनी पहली फिल्म ‘‘सीआईडी’’ देव साहब के साथ की।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारा परिचय हुआ, तो मैंने उन्हें ‘देव साहब’ कहा, इस पर उन्होंने कहा, ‘वहीदा, तुम मुझे देव साहब नहीं कहोगी।’ मैंने कहा, ‘मैं इतनी असभ्य नहीं हूं, आप मुझसे बड़े हैं और इतने बड़े अभिनेता हैं। इस पर देव साहब ने कहा, ‘जब कोई मुझे साहब कहता है तो मैं सहज महसूस नहीं करता, मैं एक स्कूल शिक्षक की तरह महसूस करता हूं। इसलिए, बस मुझे देव कहकर बुलाएं।’’

वहीदा रहमान ने दिवंगत अभिनेता के भाई विजय आनंद द्वारा निर्देशित 1965 की फिल्म ‘‘गाइड’’ में उन्हें भूमिका दिए जाने के लिए देव आनंद को श्रेय दिया। देव आनंद इस फिल्म के निर्माता थे और उन्होंने इसमें अभिनय भी किया था।
फिल्म के प्रदर्शन के दौरान विजय आनंद के बेटे वैभव आनंद, देव आनंद के परिवार के सदस्य चेतन आनंद, प्रेम नाथ और जगदीश के साथ-साथ अभिनेत्री मिंक बरार और दिव्या दत्ता भी मौजूद थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *