हाइलाइट्स
दाह-संस्कार करने से पहले अचानक महिला के शरीर में हुई कंपन.
गोपालगंज मॉडल सदर अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही.
जिंदा महिला को बताया मृत, बवाल के बाद भागा खड़े हुए डॉक्टर.
गोपालगंज. गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां भर्ती एक प्रसूति महिला की गुरुवार की रात ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. महिला को लेकर परिजन दाह- संस्कार के लिए घर पहुंचे, तब अचानक महिला के हाथ और पैर हिलने लगे और शरीर में कंपन होने लगी. महिला को जीवित देख परिजन आनन- फलन में उसे वापस सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर और नर्स मरीज को देखते ही फरार हो गए. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है. फिलहाल अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
परिजनों का आरोप, चार घंटे तक महिला के शरीर में रही गतिविधि-आरोप है कि मांझा थाना क्षेत्र के गोनियार गांव निवासी मिथिलेश कुमार की पत्नी नेहा कुमारी को दूसरी बार गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने रात में महिला का ऑपरेशन कर बच्ची को जन्म दिलाया. थोड़ी देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर परिजनों को घर लेकर जाने के लिए बोल दिया.
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने महिला को बताया मृत
डॉक्टर के कहने पर परिजन महिला को लेकर दाह-संस्कार कराने के लिए घर लेकर चले गए. शुक्रवार की सुबह परिवार के सदस्य दाह-संस्कार की तैयारी में जुटे, उसी दौरान महिला के शरीर मे अचनाक से गतिविधि होने लगी. फिर महिला का इसीजी कराने के बाद परिजन सदर अस्पताल में पहुंच गए. पिछले 2 घंटे से परिजन हंगामा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर और अधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं.
मामले की जांच कराएंगे सिविल सर्जन
वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है. बता दें कि सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में इसके पहले भी कई लापरवाही की तस्वीरें सामने आती रहती है. हालांकि नवजात बच्ची सुरक्षित है.
.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 13:01 IST