अभिलाष मिश्रा/ इंदौर :श्राद्ध पक्ष में पिछले दिनों दालों के भाव में आया उछाल अब धीरे-धीरे वापस घटने लगा हैं.पिछले तीन से चार दिनों में दाल- चावल के थोक बाजार में जहाँ दालों का भाव लगातार कम हो रहा है. वहीं काउंटर ग्राहकी भी नदारद है. ऐसे में बाजार में दाम लगातार घट रहे हैं.
खासकर तुअर दाल में 700 से 800 मूंगदाल में 500 से 600 चनादाल और उड़द दाल में 300 से 400 मूंग मोगर और उड़द मोगर में भी 300 से 400 रूपए प्रति क्विंटल तक भाव में कमी आई है.यहीं नहीं श्राद्ध पक्ष के चलते वर्तमान में बाजारों से काउंटर ग्राहकी नदारद है. ऐसे में पिछले माह गणेश चतुर्थी और अन्य त्यौहारों के कारण बाजार में दालों की जबरदस्त डिमांड के चलते चल रही तेजी में अभी अब गिरावट साफ नजर आ रही है.मार्क वाली तुअर दाल ऊंचे स्तर 171 से घटकर 163 रूपए किलो हुई नहीं इधर थोक और खेरची बाजार में भी मांग कमजोर होने से अब सभी तरह की दालों के भाव घट रहे है. जिसके तहत मूंग मोगर और उड़द मोगर चना दाल मसूर दाल सहित सभी दालों में ग्राहकी कमजोर पड़ने से भाव में नरमी है.
ये चल रहे हैं नए रेट
दाल व्यापारी रमेश पाटीदार ने कहा कि जिससे ब्रांडेड तुअर दाल के भाव थोक में सबसे ऊंचे स्तर 170 से 171 रूपए क्विटंल से घटकर अब 163 से 159 रूपए किलो तक पहुंच गए. वहीं मूंगदाल 105 से 107 रूपए से घटकर 100 से 99 रुपए तक के निचले स्तर पर जा पहुंची.मसूर दाल भी घटकर 109 से 106 रूपए हो गई.चना दाल 8600 से 8100 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द दाल उड़द 10700 से 10400 रूपए क्विंटल, उड़द मोगर 11200 से 10900, जबकि तुअर दाल नीचे में विदेशी 14200 से 13300 वहीं ब्रांडेड 16300 से 15800 प्रति क्विंटल बताई जा रही है.
.
Tags: Indore news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 16:40 IST