हाइलाइट्स
शहीद दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी मेघू प्रसाद गिरफ्तार.
25 हजार का इनामी कुख्यात मेघू को पुलिस ने देशी कट्टा के साथ किया अरेस्ट.
समस्तीपुर पुलिस का खुलासा-मेघू ने ही दारोगा नंद किशोर को मारी थी गोली.
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष शहीद दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड में एसटीएफ ने हत्याकांड में शामिलमुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी अपराधी कुख्यात पशु तस्कर मेघू प्रसाद को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूत के साथ गिरफ्तार किया है. इसे लेकर दलसिंहसराय डीएसपी मो. नजीब अनवर ने बताया कि एस.टी.एफ. की विशेष टीम ने नालंदा जिले के कराई परसुराई थाना क्षेत्र के झरहापुर निवासी उमेश यादव के पुत्र मेघु प्रसाद को उजियारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर कमला गेट के पास से गिरफ्तार किया.
मेघु प्रसाद पर नालंदा एवं समस्तीपुर जिला के अलग अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है. इससे पूर्व समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ ने दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड में शामिल टॉप दस बदमाश में से 7 अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है.
बताते दें कि पशु तस्करी की सूचना पर 14-15 अगस्त की मध्य रात्रि में उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में छापेमारी करने पहुंचे मोहनपुर ओपी (आउट पोस्ट) अध्यक्ष दारोगा नंद किशोर यादव को पशु तस्करों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद इलाज के क्रम में पटना के IGMS में 15 अगस्त को मौत हो गयी थी.

पूरे मामले में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने घटना को लेकर तीन एसआईटी का गठन करते हुए दस दिनों में हत्याकांड में शामिल 10 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी मेघू प्रसाद पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था.
बता दें कि शहीद होने से पूर्व तत्कालीन थाना अध्यक्ष शाहिद नंदकिशोर यादव के द्वारा नालंदा से जाकर पशु तस्कर गिरोह से जुड़े अपराधी को गिरफ्तार कर कई पशुओं को वहां से मुक्त कराकर लाया गया था. इस हत्याकांड के बाद पूरे पुलिस महकमा में खलबली मच गई थी, जिसके बाद से लगातार समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से इस पर कार्य किया जा रहा था.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime In Bihar, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 10:53 IST