गुलशन कश्यप/जमुई:एक पति और पत्नी के बीच जब ‘वो’ आ जाता है तो स्थिति क्या होती है, ये कहानी आपने कई बार देखी सुनी होगी. आपने सुना होगा कि अक्सर इन्हीं बातों को लेकर पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ जाती है. कई मामलों में दोनों एक दूसरे से अलग हो जाते हैं, तो कई मामलों में स्थित तलाक तक भी पहुंच जाती है. लेकिन जमुई में एक पति-पत्नी और वो की कहानी ऐसी है कि जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक पति और पत्नी के बीच जब तीसरा आ गया तो तीन बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.
इस बात की जानकारी जब उसके प्रेमी के परिजनों को हुई तब उसने अपनी प्रेमिका के पति पर ही केस कर दिया. वहीं पत्नी के फरार होने से नाराज होने की बजाय उसके पति ने पुलिस को आवेदन दिया है और पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है.
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है मामला
मामला जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिया पंचायत के हनुमान चौक पचपौनिया टोला का है. इस गांव से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. साथ में तीन लाख नगद भी ले गयी. पचपौनिया टोला निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र मंटू कुमार शर्मा की पत्नी सुमन कुमारी अपने पति को छोड़कर फरार हो गई है.
इस संबंध मे फरार महिला के पति मंटू शर्मा ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित पति ने अपने ही गांव के एक युवक स्व. दिनेश शर्मा के पुत्र चीकू शर्मा को आरोपी बनाया है.
पति ने अपने पत्नी को ढूंढने की लगाई है गुहार
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित पति मंटू ने लिखा कि वह सरकारी एंबुलेंस में सहायक का कार्य करता था. आठ माह पूर्व एंबुलेंस से लौटते समय एक दुर्घटना में उसका बाया हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपी चीकू शर्मा पीड़ित मंटू शर्मा की पत्नी से बात करने लगा और यह सिलसिला धीरे-धीरे दोनों को नजदीक ले आया. दोनों ने भागकर शादी करने का निर्णय ले लिया.
ट्रायल करा कर भूला रेलवे…बिहार के इस बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेगी वंदे भारत ट्रेन
इधर पीड़ित के द्वारा थाने मे दिये गये लिखित आवेदन के बाद जब स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने आरोपी प्रेमी के घर आयी और फरार प्रेमी की मां रीना देवी को कड़ी फटकार लगायी और उस पर पुत्र को बुलाने का दबिश बनाया. पुलिस की यह कार्रवाई रीना देवी को नागवार गुजरा और उसने खुद को बचाने के लिए महिला थाना में फरार महिला के पति व उसके परिवार के सभी सदस्यों के विरुद्ध झूठा केस दर्ज करवा दिया.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Love affairs
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 06:56 IST