मध्य प्रदेश के रतलाम में विधायक जी दारू पीकर फोन लगाने वालों से परेशान हैं. आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय इससे इतने दुखी हो चले हैं कि मंच से बकायदा उन्होंने इस बात पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी. विधायक जी ने कहा कि दारू पीकर शाम को फोन मत लगाना. सुबह फोन लगाओ. सुबह बात करूंगा, फिर ऐसी कोई बात होगी तो मैं फोन उठाना बंद कर दूंगा.
रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय दारू पीकर फोन लगाने वालों से परेशान हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद आलोट विधायक कह रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के एक मंच से ही सीधे-सीधे कह दिया कि भईया, शाम को दारू पीकर फोन मत लगाया करो. सुबह फोन लगाओ. मैं आपसे सुबह ही बात करूंगा. अगर फिर ऐसी कोई बात होगी तो मैं फोन उठाना बंद कर दूंगा.
आलोट में बीजेपी के एक कार्यक्रम में चिंतामण मालवीय ने अपने मन की बात रखी तो हर कोई ठहाके लगाते नज़र आया. चिंतामण मालवीय इसके पहले उज्जैन से सांसद रहे हैं और पहली बार के विधायक है.
रतलाम– दारू पीकर फोन लगाने वालों से विधायक जी परेशान , आलोट विधायक चिंतामण मालवीय मंच से बोले, दारू पीकर शाम को फोन मत लगाओ सुबह फोन लगाओ सुबह बात करूंगा, फिर ऐसी कोई बात होगी तो मैं फोन उठाना बंद कर दूंगा, आलोट में बीजेपी के कार्यक्रम में बोले चिंतामण मालवीय. @nikh pic.twitter.com/1ab3r0pc38
— Sudhir Jain (@SudhirNews18) January 26, 2024
उनकी बातों से लगता है कि लोग उन्हें दारू पीकर फोन लगाते हैं, जिससे अब विधायक जी भी तंग आ चुके हैं और विधायक मंच से ही लोगों से ही गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कि कम से कम शाम को दारू पीकर फोन ना लगाएं. जो कुछ भी बात हो सुबह फोन लगाएं मैं आपकी बात जरुर सुनूंगा. समस्या होगी तो समाधान करूंगा. वहीa विधायक जी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में भी फैल रहा है.
.
Tags: BJP, Madhya pradesh news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 13:09 IST