02
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से पटना को बिहटा एयरपोर्ट से तेज और सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इस रूट से सिर्फ 20 मिनट में बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकेगा. सगुना मोड़, बिहटा-सरमेरा हाइवे की तरफ से, शिवाला मोड़ और बिहटा एयरपोर्ट के पास से एलिवेटेड रोड के जरिए दानापुर स्टेशन भी पहुंच सकेंगे. इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का फायदा पटना के लोगों को काफी होने वाला है. जिले के चारों तरफ से लोगों को कनेक्टिविटी मिलेगी.