सच्चिदानंद/पटना. यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद और रक्सौल और हैदराबाद, सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है.
07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन
वर्तमान में सिकंदराबाद और दानापुर के बीच 25 नवंबर तक गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था. इसे अब 02 दिसंबर से 27 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. जबकि दानापुर और सिकंदराबाद के बीच 27 नवंबर तक गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था. इसे अब 04 दिसंबर से 29 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि गाड़ी सं. 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 2A cum 3A का 01 कोच, 3A के 05 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.
07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद
गाड़ी संख्या 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच 25 नवंबर तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था. इसे अब 02 दिसंबर से 27 जनवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच 28 नवंबर तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था. इसे अब 05 दिसंबर से 30 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2A का 02 कोच, 2A cum 3A का 01 कोच, 3A के 05 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 20:09 IST