एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गुरुवार 21 दिसंबर को सलोतिया गांव के ही सूरज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात को दादी का देहांत हो जाने कारण सुकेत निवासी उसके ताऊ का लड़का बबलू गांव आया था। दादी के अंतिम संस्कार के बाद गांव की बावड़ी पर लगे नल से सब नहा रहे थे। बावड़ी के पास में ही बनी राजू महाराज की कुटिया के बाहर रखी पानी की मटकी से बबलू पानी पीने लगा तो महाराज ने गाली गलौज कर कुल्हाड़ी गर्दन के दाएं और मारी।
Source link