दादा-पोता की जोड़ी ने 10 कट्ठे में करेला की खेती कर कमाया 10 गुना मुनाफा

जितेन्द्र कुमार झा/लखीसराय : तकनीक के साथ सही तरीके से खेती की जाए तो सफलता जरूर मिलती है. खेती कर यदि अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं हरी सब्जी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. सीमित जमीन पर कम लगात में भी सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. कई किसान तकनीक के साथ तालमेल बिठाकर सब्जी की खेती कर लाखों में मुनाफा कमा रहे हैं.

लखीसराय जिला में भी कई ऐसे किसान है जो अलग-अलग वैरायटी की सब्जी की खेती कर कमाई कर रहे हैं. शिवसोना गांव के किसान राम दास राम ने भी 10 कट्‌ठे में करेला की खेती की है और लगात से 10 गुना अधिक मुनाफा कमा चुके हैं.

रामदास मचान विधि से करेला की कर रहे हैं खेती

रामदास राम ने बताया कि जून में मचान विधि से करेला के बीज बोया था और मात्र एक महीने में बीज लत के रूप में परिणत हो गया और सब्जी भी उगने लगा. रामदास ने बताया कि काफी कम समय में फसल तैयार हो गया और करेला को बाजार में कीमत भी अच्छी मिल रही है. उन्होंने बताया कि किसानों को आधुनिकीकरण के इस दौर में स्मार्ट बनना पड़ेगा.

किसानों को सही समय पर सही फसलों का चयन करना होगा. तभी अच्छी कमाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि करेला कड़वा जरूर होता है, लेकिन सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. करेला का उपयोग लोग सब्जी से लेकर औषधि के रूप में भी करते हैं. इसकी डिमांड सालोभर रहता है. इसलिए सिर्फ करेला की हीं खेती करते हैं. इसमें अन्य हरी सब्जी के मुकाबले अधिक बचत होती है.

10 हजार खर्च कर कमा चुके हैं एक लाख से अधिक मुनाफा

रामदास राम ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे हैं. सब्जी की खेती से अच्छा खासा फायदा मिल रहा है. वर्तमान में 10 कट्ठे में करेला की खेती की है. करेला की खेती करने में लागत 8 से 10 हजार के बीच आया है. महज दो महीने में ही जबरदस्त कमाई हुई है.

उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख की कमाई हो चुकी है. उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी को भी खेती का गुर सीखा रहे हैं. पोता अंकित को कृषि के क्षेत्र में रूचि देखा तो उसे भी तरीका सीखा रहे हैं. रोजाना अहले सुबह 4 बजे अंकित खेत पर चला जाता है और अपने दादा का मदद करता है. रामदास ने बताया कि अब दादा-पोता मिलकर खेती का बागडोर संभाल रहे हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *