दादा के सपने को पोता कर रहा है पूरा, अब तक 20 हजार से अधिक महिलाओं को बना चुका आत्मनिर्भर

आशीष त्यागी/ बागपत. चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट महिला और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है. यह एक ऐसी संस्था है जो युवतियों और महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर व अन्य काम सिखाती है. इससे कोई भी जरूरतमंद युवती और महिला इस केंद्र से जुड़कर प्रशिक्षण ले सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती है.

एडवोकेट रणवीर सिंह बताते हैं कि उनके दादा चौधरी हरलाल सिंह ने महिला और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कसम खाई थी. उन्होंने इस मुहिम को अब से 10 साल पूर्व शुरू किया था. आज उनका पोता रणवीर सिंह इस मुहिम को आगे बढ़ा रहा है और यह संस्था देश के करीब चार प्रदेशों में काम कर रही है और अब तक 20 हज़ार से अधिक महिला और युवतियों को सिलाईव ब्यूटी पार्लर का काम सीखा कर आत्मनिर्भर बना चुकी है.

40 लोग संस्था से जुड़कर कर रहे समाज सेवा

एडवोकेट रणवीर सिंह बताते हैं कि करीब 40 लोग इस संस्था से जुड़े हैं और 10 सालों में 2 हज़ार से अधिक महिला व युवतियां आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ चुके हैं. अगर कोई भी महिला और युवती उनसे ट्रेनिंग लेना चाहती है, तो वह नि:शुल्क ट्रेनिंग कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी देते हैं. उनके यहां काम सीख कर करीब 500 से अधिक महिला अपना खुद का रोजगार शुरू कर चुकी है.

देश के प्रत्येक कोने में शुरू करेंगे प्रशिक्षण केंद्र

एडवोकेट रणवीर सिंह ने बताया कि वह फिलहाल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व उत्तराखंड में अपने संस्थान से कार्य शुरू कर चुके हैं. अब जल्द ही वह अन्य प्रदेशों में भी पहुंच कर इस संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को जोड़ना शुरु कर रहे हैं. जिससे महिला और युवतियों को प्रदेश में आगे बढ़े और खुद का रोजगार शुरू कर सकें.

Tags: Baghpat news, Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *