दादा की छड़ी से खेलने वाला लड़का बना टीम इंडिया का कप्तान, हॉकी 5 एस वर्ल्ड कप में करेगा गोल्ड पर कब्जा

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : ओलंपिक खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले सिमरनजीत सिंह अब टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. सिमरनजीत सिंह मूल रूप से पीलीभीत के निवासी है. वहीं सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह भी जिले के प्रगतिशील किसान के तौर पर अपनी अलग पहचान रखते हैं.

ओमान देश के मस्कट शहर में 28 से 31 जनवरी के बीच हॉकी 5 एस वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस प्रत्तियोगिता के लिए भारत के लिए बतौर फॉरवर्ड खेलने वाले सिमरनजीत सिंह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. सिमरनजीत सिंह मूल रूप से पीलीभीत जिले के मझोला कस्बे के रहने वाले हैं. सिमरनजीत की प्रारम्भिक शिक्षा भी मझोला में ही पूरी हुई है. कप्तानी की खबर मिलते ही पूरे जिलेभर में लोग सिमरनजीत की उपलब्धि को सराह रहे हैं.

ऐसे हुई थी खेल की शुरुआत
हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि सिमरनजीत को बचपन से ही हॉकी खेलने का काफी चाव था. बुजुर्गों की छड़ी हो या घर में पड़ी कोई भी लकड़ी सिमरनजीत को जो मिल जाता उससे ही हॉकी खेलने लगते थे. ऐसे में सिमरनजीत खेल को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें अपने बड़े भाई रक्षपाल सिंह के पास एकेडमी से ट्रेनिंग लेने पंजाब भेज दिया. उसके बाद से ही सिमरनजीत ने हॉकी खेल को ही अपना सब कुछ मान लिया था.

अर्जुन अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय टीम के लिए बतौर फॉरवर्ड खेलते हुए सिमरनजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर उन्होंने देश-दुनिया में पीलीभीत का नाम रोशन किया था. उनके योगदान को देखते हुए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

देश की उम्मीदों को करूंगा पूरा
फोन के माध्यम से बातचीत करते हुए सिमरनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वे बखूबी निभाएंगे. पूरी उम्मीद है कि भारत इस वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम करेगा. वहीं चयनकर्ताओं ने जो भरोसा उन पर जताया है वो उसे बखूबी बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

Tags: Local18, Pilibhit news, Sports news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *