प्रदीप साहू/चरखी दादरी. चरखी दादरी में अब अस्पताल में भर्ती गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों को खाने के लिए जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा. अब जन सेवा संस्थान, समाजसेवी संगठनों के सहयोग से सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों, सहयोगियों के अलावा अस्पताल स्टाफ को भी सामाजिक रसोई भरपेट खाना मुहैया करवाएगी. इस रसोई की विशेष बात ये है कि अस्पताल में डाइट प्लान के तहत मरीजों के लिए खाना तैयार होगा. सामाजिक रसोई में बनने वाले खाने से अस्पताल में प्रतिदिन 400 लोग निशुल्क पेट भर सकेंगे.
सिविल अस्पताल में नहीं रसोईघर की व्यवस्था
दरअसल, दादरी के सिविल अस्पताल में लंबे समय से रसोईघर की कमी खल थी. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन घरों से खाना ला रहे थे, क्योंकि ज्यादातर मरीज ग्रामीण इलाके के हैं और कोई 20 तो कोई 30 किलोमीटर से उपचार कराने पहुंचते हैं. लेकिन, अब आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों और उनके तीमारदारों को खाने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. इसके लिए जनसंगठन आगे आए हैं और सिविल अस्पताल में सामाजिक रसोई के माध्यम से खाना उपलब्ध कराने की सेवा शुरू कर दी गई है. यह रसोई सुबह 11 से 12 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक एक-एक घंटा खोली जाएगी. इस समय अवधि में मरीज, तीमारदार, अस्पताल स्टाफ या फिर आमजन यहां आकर निशुल्क खाना प्राप्त कर सकते हैं.
400 लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाने की मुहिम
सेवा संस्थान के जगदीश जांगड़ा ने बताया कि प्रतिदिन 400 लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाने की मुहिम का बीड़ा जनसेवा संस्थान ने उठाया है. इसमें सेवा भारती, भारत विकास परिषद, सामाजिक कार्यकर्ता और कुछ शिक्षक सहयोग कर रहे हैं. समाजसेवी रिंपी फोगाट की प्रतिदिन यहां खाना पहुंचाने और वितरण करवाने की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि सामाजिक रसोई शुरू होने से कई मरीजों को को मदद मिल रही है. मरीजों के साथ-साथ अस्पताल में आने वालों को निशुल्क भोजन देने के लिए वे भी सहायता कर रहे हैं.
.
Tags: Charkhi dadri news, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 19:32 IST