दांत हो तो अभिषेक जैसा…, मिनटों में छिल देते हैं नारियल, देखें वीडियो

विशाल कुमार/छपरा:- भारत में एक से एक प्रतिभा के धनी लोग हैं. कोई माथे से, तो कोई मुक्के से सैकडों नारियल फोड़ देता है. लेकिन छपरा के रहने वाले अभिषेक दांत से मिनटों में नारियल छिल देते हैं. नारियल छीलने की रफ्तार को देखकर लोग चकित रह जाते हैं. अभिषेक शर्मा सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के मुबारकपुर गांव निवासी विश्वकर्मा शर्मा के पुत्र हैं. उनका यह कारनामा गांव में काफी चर्चित है.

जानतें है इनके दांतों की मजबूती का राज
अभिषेक अपने दांत को मजबूत रखने के लिए कई प्रकार के पेस्ट प्रयोग में लाते हैं. वह दतवन से दांत साफ करते आए हैं, जिसका परिणाम भी उन्हें सुखद मिल रहा है. दांत को मजबूत रखने के लिए दतवन से वह 10 से 15 मिनट तक मुंह को साफ करते हैं. वो बांस, चिचरा और भाट के दतवन से भी दांत साफ करते हैं. इसके अलावा वह कोई भी पेस्ट उपयोग नहीं करते हैं. अभिषेक के नारियल छीलने की रफ्तार को देखकर लोग चकित रह जाते हैं. अभिषेक अपने दांत ही नहीं, शरीर को फिट रखने के लिए सुबह में घंटों मेहनत करते हैं और योग भी कर लेते हैं. इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में भी वो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं.

नोट:- जिसने चुराया था ताजमहल और लाल किला.., उसका घर देख हो जाएंगे हैरान, पड़ोसी ने खोले इस चोर के कई राज


बताया सफलता का राज
दांत के संबंध में अभिषेक शर्मा ने बताया कि दांत को मजबूत रखने के लिए शुरू से ही दतवन का ही उपयोग करते आया हूं. पेस्ट के नाम पर कई प्रकार के केमिकल का उपयोग किया जाता है, जो दांत को काफी कमजोर कर देता है. ब्रश करने से दांत के ऊपर का मसूड़ा काफी कमजोर हो जाता है. दतवन करने से पहले मैं उसे अच्छी तरह से चबाता हूं, जिससे चौआ मजबूत होता है. उसके बाद ब्रश करता हूं, जिससे दांत को मजबूती मिलती है. दतवन के उपयोग करने से ही मेरे दांतों को मजबूती मिलती है. मैं मिनटों में किसी भी नारियल को छील देता हूं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *