दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर बारात लेकर न पहुंचने के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दूल्हे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. महिला आयोग की शिकायत पर उत्तर प्रदेश की सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि दूल्हे के परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की थी जबकि सगाई के दौरान आरोपी पक्ष ने कहा था कि दहेज नहीं चाहिए.
मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से कानपुर निवासी युक्ति की शादी ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी में रहने वाले अभिषेक मिश्रा के साथ तय हुई थी. विगत 11 जून को विवाह के लिए होटल भी बुक कराया गया था. हालांकि 29 में को दूल्हे की मां मीना और छोटे भाई अभिनव ने फोन करके विवाह से पहले 10 लाख रुपए की मांग की थी. दहेज मना करने पर दूल्हे और उसके परिजनों ने लड़की के परिवार से संपर्क भी बंद कर दिया था.
आरोप है कि 6 जून को युक्ति की मां अभिषेक के घर पहुंची तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों ने तय तिथि पर बारात लेकर नहीं पहुंचे. आरोपी अभी है कि आरोपी दूल्हे और परिजनों ने पीड़ित पक्ष के सभी नंबरों को ब्लॉक कर दिया. हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
.
Tags: Bride and groom story, Noida news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 19:23 IST