दहशत फैलाने के लिए शाहरुख सोशल मीडिया पर करता था यह काम, अब हुआ बड़ा एक्शन

हाइलाइट्स

भोरे पुलिस ने लामीचौर गांव के पास से किया गिरफ्तारी
लोगों में अपनी दहशत फैलाने के लिए रखा था अवैध हथियार
कट्टे के साथ रील बना सोशल मीडिया पर डालता था

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोाललगंज. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाकर दहशत फैलाने के आरोप में कुख्यात अपराधी शाहरूख अंसारी को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली भोरे रोड में लामीचौर के पास से गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के लामीचौर पश्चिम टोला गांव निवासी शाहरूख अंसारी के रूप में की गई है.

गिरफ्तार आरोपी वकील अंसारी का पुत्र शाहरुख अंसारी अपराध की दुनियां में पहले से ही एक्टिव था. इससे पूर्व भी वह दो बार जेल जा चुका है. पहली वर्ष 2022 में उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. दूसरी बार शराब के मामले में जेल गया था. हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अपनी दहशत बनाता था.

हशत फैलाने के लिए शाहरुख सोशल मीडिया पर करता था यह काम, अब हुआ बड़ा एक्शन

एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र से शराब तस्करी एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार को निर्देश दिया गया था. इसी के तहत सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष को सूचना मिली की लामीचौर बाजार में एक व्यक्ति कट्टा लेकर घूम रहा है.

अजब मैडम के गजब कारनामे देखने स्कूल पहुंच गए डीएम, फिर तो माफ कर दीजिए की गुहार और…

इसी बीच लामीचौर बाजार स्थित चौक से पैदल ही आ रहा एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया. इसी पर पुलिस को संदेह हुआ और घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली. जिसमें शारूख के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने शाहरूख को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *