दशहरा पर बिहार की 2 बेटियों ने दी खुशखबरी, नेशनल गेम्स में दिखाएंगी जलवा

गौरव सिंह/भोजपुर. दुर्गा पूजा के बीच में आरा की दो बेटियों ने खुशी और दोगुनी कर दी है. बिहार के आरा की दो बेटियां नेशनल प्रतियोगिता में कमाल दिखाने के लिए तैयार है. गुजरात में हुए प्रतियोगिता के बाद नेशनल टीम में आरा की दो महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अब ये गोवा में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. बता दें कि सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता गुजरात में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद इन दोनों तीरंदाजों का नेशनल गेम्स में चयन हुआ हैं.

बिहार ओलम्पिक संघ बिहार व तीरंदाजी संघ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में इन तीरंदाज को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पटना में कैंप कराकर भेजा जाएगा.

दोनों खिलाड़ी पहले भी कर चुकी हैं नाम
पूजा कुमारी ने पहले 36वें नेशनल गेम्स अहमदाबाद गुजरात में भाग लिया था. मेडल से पास आकर चूक गई थीं. वहीं सोनी कुमारी भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है लेकिन ये उनका पहला नेशनल गेम्स है. बिहार से 5 पुरूष और दो महिला भाग लेंगी. दोनों बेटियां सोनी कुमारी और पूजा कुमारी राय पटना में आयोजित कैंप में हिस्सा लेंगी और वहां से गोवा में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेने निकलेंगी

नेशनल गेम्स गोवा में दिखाएंगे दम
आगामी 29 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी पूजा और सोनी.आरा से एक साथ दो खिलाड़ियों का नेशनल गेम्स में चयन होने पर शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!

खिलाड़ियों को भेजने के साथ ही जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, भोजपुर एथलेटिक संघ के सचिव यशवंत सिंह, भोजपुर जूडो एकादमी के सचिव रजनीश पाठक, क्रिकेट एकेडमी भोजपुर के सचिव कुमार विजय इत्यादि लोगों ने दोनों बेटियों को शुभकामना दी.

Tags: Archery, Bhojpur news, Bihar News, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *