दशहरा पर आज बिहार में बारिश के आसार, बदल गया मौसम का मिजाज

सच्चिदानंद, पटना. आज विजयदशमी है यानी रावण दहन का दिन. इधर मौसम के मिजाज में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पछुआ हवा की वजह से सुबह और रात हल्की ठंड का एहसास हो रहा है तो वहीं आज बूंदा बांदी के भी आसार है. तापमान में भी आंशिक गिरावट के आसार है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार आज पटना में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी का भी पूर्वानुमान है.

तड़के सुबह और शाम के बाद जैसे-जैसे रात ढलेगी ठंड का एहसास होगा. इसके साथ ही आज दिन में 10 से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बारिश के भी हैं आसार
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ओडिशा तट तक फैले इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम भी करवट ले सकता है. इसके प्रभाव से विजयादशमी के दिन पटना सहित अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्से में सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. राज्य के हिमालय के तलहटी वाले क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इनके प्रभाव से तापमान में आंशिक गिरावट आएगी. पटना के अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में एक या स्थानों पर वर्षा की संभावना है. बाकी जगहों का मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकांश जिलों में पछुआ हवा चलने के आसार है.

Navratri 2023: इस दिशा में बैठकर खोलें नवरात्रि का व्रत, जानें पारण का शुभ मुहूर्त

विगत 24 घंटे का कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34°C मोतिहारी में दर्ज किया गया तो वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8°C गया में दर्ज किया गया. आज पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट और आंशिक बादल के साथ रावण का वध किया जायेगा.

Navratri Kalash Visarjan: इस शुभ- सिद्ध मुहूर्त में करें कलश व मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

मुजफ्फरपुट, पूर्णिया, दरभंगा, बक्सर में बदला साफ रहेंगे, लेकिन रात मे गुलाबी ठंड का एहसास होगा. राजधानी में आज सूर्योदय का समय सुबह 05:53 बजे है तो वहीं सूर्यास्त 05:15 बजे होगा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *