परमजीत कुमार/देवघर.नवरात्रि पर्व शुरू हो चूका है और नवरात्र के दसवेंदिन दशहरा पर्व मनाया जाता है. दशहरा में हर्ष उल्लास के साथ देश के कोने-कोने तक रावण दहन किया जाता है. रावण दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है. इसके साथ अगर आप धन लाभ पाना चाहते है तोदशहारा के दिन फूल सें जुड़े अगर आप कुछ उपाय कर लेते है. तोआपका भाग्य चमक सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 नवरात्री से कहा कि दसवें दिन दशहारा का पर्व मनाया जाता है. इस साल दशहारा का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशहारा के दिन अगर आप अपराजिता के फूल सें कुछ उपाय कर लेते है तो धन लाभ हो सकता है. अपराजिता का फूल शिवलिंग के ऊपर चढ़ाया जाता है और अपराजिता का फुल हिन्दू धर्म मे बहुत बड़ा महत्व है. वहीं दशहारा के दिन अपराजिता के फूल से जुड़े कुछउपाय कर सकते है.
दशहारा के दिन अपराजिता से करें येउपाय
हिन्दू धर्म मे अपराजिता का फूल सबसे महत्वपूर्ण होता है. अपराजिता का फूल भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर अर्पण किया जाता है.
पांच फूल माता लक्ष्मी को करें अर्पण-वहीं दशहारा मे पांच अपराजिता का फूल माता लक्ष्मी के ऊपर अर्पण कर अपने तिजोरी मे रखे आर्थिक लाभ पहुंचेगा व्यापार मे धन लाभ होगा.
चंद्रमा को अर्पण करें-इसके साथ हीं अपराजिता का फुल चन्द्रमा को अर्पण करे इससे घर मे सुख समृद्धि बनी रहेगी.
ईसान को नामे रखें फूल-दशहारा के दिन एक बर्तन मे अपराजिता के फूल ईसान कोन मे रख दे इससे घर मे सकरात्मक ऊर्जा का संचार होगा.दशहारा के दिन अपराजिता के पौधे की पूजा कर उसका माला बनाकर अपने हाथो मे बांध ले इससे शरीर मे कोई भी बीमारी है वह सारे बीमारी समाप्त हो जायेगी.
दशहारा के दिन रावण दहन का शुभ मुहूर्त :
माना जाता है की रावण दहन अगर शुभ मुहूर्त में किया जाना चाहिए. इससें शुभ प्रभाव पड़ता है.वहीं रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है.शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 22 मिनट सें प्रारम्भ हो रहा है और 06 बजकर 59 तक रहने वाला है. यह समय वृद्धि योग का भी है. इसलिए इस मुहूर्त में रावण दहन करने का उत्तम समय है.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 12:09 IST