दशहरा के चलते भोपाल के कई रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लीजिए आज का ट्रैफिक अलर्ट

रितिका तिवारी/ भोपाल. राजधानी भोपाल में दशहरा काफी धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में शहर के अलग अलग हिस्सों में रावण दहन की वजह से आज सड़क बंद हो सकता है. शहर के मुख्य 50 से ज्यादा मार्गों की ट्रैफिक को आज डायवर्ट कर दिया गया है, ताकि दहन के समय सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके. अगर आज आप भोपाल शहर के इन हिस्सों में अपनी गाड़ी ले कर जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस खबर को पढ़ लें.

आज दशहरा है. ऐसे में शहर के अलग अलग हिस्सों में रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जा रहा है. आज यानी की 24 अक्टूबर को शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव रहेगा. दोपहर के 2 बजे के बाद से शहर में भरी वाहनों का आना प्रतिबंधित है. इस दौरान सूरज नगर, मिसरोद, सुभाष नगर फटक, जींसी चौराहा, हबीबगंज नाका, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, मुबारकपुर चौराहा, खजुरी बायपास, नया बायपास लंबाखेड़ा, पटेल नगर, भानपुर,चौपाड़ा काला बायपास, करौंद चौराहा, लाल घाटी, और 11 मिल के रास्ते शहर में भरी वाहनों का आना प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

इस प्रकार होगा डाइवर्जन
दशहरा पर्व के उपलक्ष में श्री राम विजय रथ यात्रा बांके बिहारी मंदिर से हो कर चंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड, छोटे भैया चौराहा, सुल्तानिया रोड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान होते हुए जायेगी. जब ये रथ यात्रा नादरा बस स्टैंड जायेगी तब भोपाल टॉकीज चौराहा और अल्पना तिराहा के पास से सारे वाहन नादरा बस स्टैंड की तरफ नही जा और आ पाएंगे.

रथ यात्रा के दौरान को वहां छोला रोड के रास्ते छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं, वो सभी वहां वैकल्पिक रास्ता काजी कैंप, डीआईजी से जेपी नगर तिराहा, कृषि उपज मंडी के सामने से बेस्ट प्राइज के रास्ते होते हुए जा सकते हैं.

छोला मैदान में पार्किंग हेतु रेलवे गोदाम के पास पार्किंग, टिंबर मार्केट पार्किंग, एवं स्टेडियम के पास वैवस्थ की गई है.

वहीं भेल दशहरा मैदान में रावण दहन के दौरान चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, भेल गेट नंबर 6, कैरियर कॉलेज एवं सिक्योरिटी लाइन तिराहा तक ट्रैफिक जाम रहेगा. ऐसे में हेमा स्कूल से भेल सद्भावना चौराहा और सिक्योरिटी लाइन तिराहा तक भरी दबाव देखने मिल सकता है. इन मार्गों के विकल्प में आप एमपी नगर के चेतक ब्रिज से अवधपुरी जाने वाले वहां अन्ना नगर से राइट जाने वाले हबीबगंज वाले रास्ते से जवाहर लाल नेहरू गुलाब उद्यान के रास्ते भेल से अवधपुरी की ओर आना जाना कर सकते हैं.

विदिशा या बैरसिया रास्ते के ओर से नादरा बस स्टैंड या फिर पुतलीघर बस स्टैंड की ओर से जाने वाली सभी बसें भानपुर चौराहा और बेस्ट प्राइज तिराहा तक ही जा पाएंगी. शाम के 6 बजे से ये बसें अपने बस स्टैंड तक जाने में असमर्थ रहेंगी.

भानपुर चौराहा से छोला दशहरा मैदान को ओर केवल हल्के और टू व्हीलर वहां ही प्रवेश कर सकते हैं. बाकी सारे वाहन कृषि उपज मंडी, बेस्ट प्राइज तिराहा, डीआईजी बंगलो चौराहा, जेपी नगर तीराहा, एवं गणेश मंदिर के पास वाले अंडर ब्रिज हो कर नादरा बस स्टैंड जायेंगे.

Tags: Kanpur news, Local18, Traffic Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *