रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. हजारीबाग के कलाकार अपने शानदार अभिनय के बलबूते फिल्मों में अपना लोहा मनवा रहे हैं. फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ जिले के कलाकार और निर्देशक फिल्में भी बना रहे हैं. यहां के निर्देशक और कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म को झारखंड में गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा के सिनेमाघरों में लाया गया है. दर्शकों द्वारा इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है.
यह फ़िल्म हजारीबाग में लक्ष्मी सिनेमा के स्क्रीन नंबर 3 में लगी है. इस फिल्म के अधिकांश कलाकार हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं. वहीं फिल्म के निदेशक डॉ. विमल कुमार मिश्रा और फिल्म के निर्माता गजेंद्र पाठक भी हजारीबाग के रहने वाले हैं. फिल्म में हजारीबाग के मनोज पांडेय, मुकेश राम प्रजापति, चंचला रॉय, दीपक घोष , प्रशांत कुमार पांडेय, संजय तिवारी यदि कलाकर ने अभिनय किया है. दर्शकों के द्वारा इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.
फिल्म देख के आ रहे मुनींद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि यह फिल्म इस पीढ़ी के लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का काम करती हैं. साथ ही फिल्म के माध्यम से लोग भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में जान सकते हैं. वहीं फिल्म देखने आए ओमप्रकाश कुमार बताते हैं कि यह फिल्म दर्शकों को जगतगुरु श्री रामकृष्ण के के जीवन यात्रा के साथ साथ उनके अर्जित ज्ञान का पिटारा दर्शकों को देता है. फिल्म में साउंड और स्क्रिप्ट पर बहुत उम्दा काम किया गया है. भजन गायक अनूप जलोटा के गीत सबको झूमने पर मजबूर कर देते हैं.
फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों का बहुत उम्दा काम
फिल्म देखने आए अभिषेक कहते हैं कि फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों ने बहुत उम्दा काम किया है. यह फिल्म बॉलीवुड के फिल्मों को टक्कर देती है. कुमार ने डॉक्टर विमल कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन बहुत बेहतीरान बखूबी से किया है. सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्म को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 13:02 IST