रिपोर्ट- सुमीत भारद्वाज
पानीपत. हरियाणा के पानीपत से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. शहर के तहसील कैम्प के पटेल में घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला काट दिया. पति ने पत्नी के गले पर चाकू से एक नहीं बल्कि कई बार वार किया, जिससे महिला के गले पर शॉर्प कट लग गया. खून से लथपथ हालत में महिला को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जिसके बाद मायके वालों ने उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी देते हुए महिला के भाई सुशांत कुमार ने बताया कि वह वधावाराम कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी 30 वर्षीय छोटी बहन सोनम की करीब 10 साल पहले तहसील कैंप के पटेल नगर के रहने वाले प्रशांत कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद दंपती को 2 बेटियां व 1 बेटा है. बड़ी बेटी वंशिका 8 साल की है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता है. सोमवार की सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
कहासुनी के दौरान तैश में आकर पति ने चाकू उठाकर खुद का गला काटने की बात कही. इसी बीच उसने अपनी पत्नी सोनम के गले पर कई बार चाकू मारे, जिससे उसके गले पर काफी गहरा कट लग गया और महिला गंभीर रूप से घायल है. ये खबर आग की तरह पूरे एरिया में फैल गई. फिलहाल पानीपत के निजी हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है और हॉस्पिटल स्टाफ की ओर से पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दे दी गई है. सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Haryana news, Panipat crime news, Panipat News
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 08:09 IST