गुजरात (Gujarat) से एक अनूठा मामला सामने आया है. सूरत पुलिस (Surat Police) ने खुद को IPS अधिकारी बताकर रौब झाड़ने के आरोपी 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महज 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और दर्जी है. एक कंपनी में काम करता है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त भगीरथ गढ़वी (DCP Bhagirath Gadhavi) ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, बिहार का मूल निवासी मोहम्मद सरमज आलम लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस की वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर घूमता था.
उन्होंने बताया कि आलम दुकानों पर जाता था और पुलिस की वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था. आरोपी आलम ने अपराधिक घटनाओं पर आधारित टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होकर ऐसा करने का दावा किया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल से खासा प्रभावित था.
जब असली पुलिस पहुंची तो क्या हुआ?
गढ़वी ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर के उधना इलाके में सड़क पर वाहनों को रुकने के लिए कह रहा है, जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आलम को पकड़ लिया. गढ़वी ने बताया कि आलम ने खाकी वर्दी पहन रखी थी और उसके कंधे पर आईपीएस अधिकारी का बैज लगा हुआ था.
नकली पिस्तौल भी खरीदी थी
आरोपी के पास से खिलौने वाला वॉकी टॉकी और नकली पिस्तौल भी बरामद किया गया. पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने ऑनलाइन IPS का बैज और दूसरी चीजें खरीदी थीं. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक छानबीन में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपी ने किसी तरह की उगाही या किसी अपराध को अंजाम दिया था. सूरत पुलिस, आईपीसी की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. (इनपुट-भाषा से भी)
.
Tags: Crime News, Gujarat, Gujarat Police, Surat
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 09:08 IST