जितेन्द्र बेनीवाल/ फरीदाबाद:सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 11th साइंस के छात्र सचिन ने नेपाल के काठमांडू शहर में 8 मार्च से 11 मार्च 2024 तक आयोजित एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया. सचिन बल्लबगढ़ के ऊंचा गांव स्थित सूबेदार कॉलोनी का रहने वाला है. इन्होंने Indo-Nepal athletics championships में 100 मीटर इवेंट में भाग लिया था.
वहीं, सचिन ने कहा कि 8 मार्च से 11 मार्च 2024 तक आयोजित इंडो नेपाल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं. आज स्कूल पहुंचने पर स्कूल की तरफ से मुझे सम्मानित किया गया. स्कूल की तरफ से काफी मुझे सहयोग मिला था. मैं सैनिक पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र हूं और साइंस से पढ़ाई कर रहा हूं . मेरे पिताजी दर्जी का काम करते है. हमारी फाइनेंशली बहुत ही कमजोर है, किंतु मेरे पिताजी ने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी मुझे पूरा सहयोग दिया. मेरी जीत का श्रेय मेरा परिवार, स्कूल और कोच को जाता है. जिनकी वजह से मेने यह स्वर्ण पदक जीता है. मैं अभी फिलहाल पढ़ाई पूरी करना चाहता हूं, आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेल में सोना जीत कर भारत का नाम रोशन करूं, यह है मेरा लक्ष्य है.
सचिन मेहनती खिलाड़ी
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल रेणु आर्या ने बताया कि सचिन अच्छा लड़का है, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलो में अच्छी रुचि है. जिस तरीके से उन्होंने काठमांडू में आयोजित हुए Indo-Nepal athletics championships में 100 मीटर इवेंट में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश, जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है. मैं उनके पूरे परिवार और सचिन को बधाई देती हुं.वहीं दीपक कोच ने बताया की सचिन मेहनती खिलाड़ी है, जो 13 साल की उम्र से ही खेल में मेहनत कर रहे हैं. जिन्होंने 100 मी दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम और जिले का नाम रोशन किया है. उनके आगे का लक्ष्य है, कि अपनी पढ़ाई को पूरी करें और आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेल में सोना जीत कर भारत का नाम रोशन करूं.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 17:30 IST