दरभंगा में 20 जनवरी को होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, बनाए गए 15 केंद्र

अभिनव कुमार/दरभंगा.जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि जारी हो गई है.जिसकी परीक्षा प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को होनी है. जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. इस प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक प्रखंड से बच्चों से आवेदन लिया गया था. बता दें कि जिले के केउटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में नए नियम के तहत जिले के ही बच्चे नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए 6855 बच्चों ने आवेदन दिया था.जिसमें बहेड़ी प्रखंड से सबसे अधिक 771 बच्चे आवेदन दिए थे.

इस पर विशेष जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुषमा सिन्हा बताती है कि जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 6855 बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे जो की 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी. नए नियम के तहत जिले के ही बच्चे इसमें आवेदन कर सकते थे. जिसको लेकर सरकारी विद्यालय से पांचवी क्लास उत्तीर्ण 6855 बच्चे इसमें भाग लेंगे.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
वर्ग 6 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को होनी है. इसके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एमएल एकेडमी , जिला स्कूल , माउंट समर कान्वेंट स्कूल , एमकेपी विद्यापति हाई स्कूल , रोज पब्लिक स्कूल लहरिया सराय , कर्पूरी ठाकुर बालिका उच्च विद्यालय , सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय , एम ए आर एम उच्च विद्यालय , आर एन एम बालिका उच्च विद्यालय , सर्वोदय उच्च विद्यालय , मारवाड़ी उच्च विद्यालय , पूर्वांचल उच्च विद्यालय , डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय , सुंदरपुर हाई स्कूल और रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल शामिल है. जहां यह परीक्षा आयोजित होगी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *