दरभंगा में भूमाफियाओं ने तालाब को रातों-रात कर दिया समतल, कब्जा करने के लिए बना दी झोपड़ी

दरभंगा में भूमाफियाओं ने तालाब को रातों-रात कर दिया समतल, कब्जा करने के लिए बना दी झोपड़ी

कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी

खास बातें

  • रात के अंधेरे में मिट्टी भरने का काम किया
  • कब्जा करने के लिए भर दी मिट्टी
  • कब्जा करने के लिए बना दी झोपड़ी

दरभंगा:

बिहार के दरभंगा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दरभंगा (Darbhanga) के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके में भूमाफियाओं ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी.

यह भी पढ़ें

कब्जा करने के लिए भर दी मिट्टी

मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ खुद एसडीपीओ पहुंचे, लेकिन तब तक भूमाफिया मौके से फरार हो गए. खुद एसडीपीओ अमित कुमार ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आई कि यह तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती भी होती रही है लेकिन दरभंगा में बढ़ते जमीन की कीमत को देखते भूमाफिया की नजर यहां पर गई.

Latest and Breaking News on NDTV
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती होती थी यहां मछली पालन से लेकर पानीफ़ल तक की खेती की जाती थी लेकिन अब भूमाफिया इस तालाब में मिट्टी भराई करने लगे. यह सब कैसे हुआ किसके आदेश से हुआ इसकी जानकारी नहीं है.

रात के अंधेरे में मिट्टी भरने का काम किया

ऐसा नहीं है कि यह काम एक दिन में हो गया…जैसे ही तालाब में मिट्टी भराई का काम अवैध रूप से भूमाफिया ने शुरू किया था, तब लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी. मौके पर पुलिस बल के साथ अंचल के अधिकारी भी पहुंचे थे और मिट्टी भराई को रोक कुछ सामान को भी जब्त किया गया था, लेकिन समय के साथ सब मैनेज हो गया और महज एक सप्ताह के अंदर फिर भूमाफियाओं ने लगातार रात के अंधेरे में मिट्टी भर कर तालाब को समतल जमीन बना दिया.

ये भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड अध्यक्षा से मिलकर अनुपम ने उठाया खाली पड़े पदों का मुद्दा, नए साल में नई भर्ती के आसार

ये भी पढ़ें-  अयोध्या दौरे पर ‘उज्‍ज्‍वला योजना’ की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *