अभिनव कुमार/दरभंगा. वर्तमान समय में दिल्ली से लेकर बिहार तक की हवा खराब हो गई है. इससे लोगों को सांस संबंधी कई बीमारी हो रही है. मिथिला के दरभंगा में भी बदलते मौसम और बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर सांस की बीमारी लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर जिले भर के स्वास्थ्य मेहकमा को अलर्ट किया गया है. वहीं, आम लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं जिससे किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है. इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने कई उपाय बताएं हैं जिसको अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं.
बात दरभंगा डीएमसीएच की करें तो यहां के शिशु विभाग में बीमारी से ग्रसित बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसमें ज्यादातर सर्दी खांसी, बुखार, जौंडिस, निमोनिया सांस फूलने की समस्या से शिग्रसित बच्चे हैं. इस पर जब हमने दरभंगा सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए भी जिले में सांस की बीमारी को लेकर सभी कर्मियों को अलर्ट किया गया है. अभी एक तो पॉल्यूशन बढ़ गया है और दूसरा वायरल इंफेक्शन भी बढ़ रहा है. ऐसा ठंड के मौसम में अक्सर हो जाता है.
बाहर निकलने से पहले याद रखें ये बातें
उसी से बचने के लिए हम लोग जिले में स्वास्थ्य टीम को अलर्ट पर रखे हुए हैं यदि आप बाहर जा रहे हैं तो पॉल्यूशन या धूल कण वाले इलाके में जाने से परहेज करें या फिर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें. सुबह और रात को घर से बाहर नहीं निकलने का ज्यादा प्रयास करें. वही, सांस की समस्या को लेकर अस्पतालों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फिलहाल अगर इस तरह के मरीज अगर आते हैं तो एंटीबायोटिक और पेरासिटामोल, कफ सिरप तत्काल उनको दिया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga new, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 12:27 IST