दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें री-शेड्यूल,चढ़ने से पहले चेक करें टाइम

अभिनव कुमार/दरभंगा. रेलवे ने दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा सहित कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. इसकी जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन का निर्माण कार्य होगा. इस वजह से 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2023 तक प्री-नान इण्टरलॉक और 04 से 08 नवम्बर 2023 तक नान इण्टरलॉक कार्य और 08 नवम्बर 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने के कारण गाड़ियों का पुनर्निधारण किया जायेगा.

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हटिया से 27 अक्टूबर 2023 को खुलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी. हटिया से 28, 30 अक्टूबर, 03, 04, 05, 06, 07 नवम्बर 2023 को खुलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.

काठगोदाम से 27 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2023 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.

दरभंगा से 28 एवं 29 अक्टूबर, 2023 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.

गोरखपुर से 03 नवम्बर, 2023 को खुलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी से 07 नवम्बर, 2023 को खुलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.

उदयपुर से 06 नवम्बर, 2023 को खुलने वाली 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस उदयपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *