दरभंगा-अहमदाबाद रूट के यात्री ध्यान दें! इस दिन इस ट्रेन का परिचालन रहेगा रद्द

अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली यात्रियों के लिए यह काम की खबर है. दरअसल, इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदल गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा और गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा. इसकी जानकारी CPRO वीरेंद्र कुमार ने दी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स 27, 29, 31.12.23 और 03 जनवरी 24 और 5 जनवरी 24 को. गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स- 30 दिसंबर 23 और 01, 03, 06 और 08 जनवरी 24 कोगाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल- 29.12.23 और 05.01.24 कोगाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 01.01.24 तथा 08.01.24 को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनों में 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल,29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल,29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल शामिल है.

होगा यह काम, मिलेगी यह सुविधा

रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन और परिचालनिक सुगमता के लिए छपरा जं. का यार्ड रिमॉडलिंग काम किया जा रहा है. जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी. परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा. लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा. छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा. परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी.गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian railway, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *